प्रदेश मे महिलओं एवं बच्चों का उत्पीड़न रोकने, महिलओं एवं बच्चों के विरुध हो रहे अपराधों कों नियंत्रित करने और उनको सहायता प्रदान करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उक्त संगठन में पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्यरत महिला उत्पीड़न सम्बन्धी सभी इकाइयों जैसे-महिला सम्मान प्रकोष्ठ , महिला सहायता प्रकोष्ठ, 1090 महिलाओं से सम्बंधित लोक शिकायत में प्राप्त होने वाली शिकायतों कों एक ही अधिकारी के नियंत्रण में बनाए जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत तथा उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु "अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा" के पद एवं कार्यालय के गठन की संरचना का निर्णय लिया गया है|
महिला हेल्पलाइन भारत सरकार /उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न घटनाओ से पीड़ित महिलाओं आपकी सखी को तत्काल सुविधा
See Moreपुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के हितों एवं सुरक्षा हेतु निम्न प्रकार की सुविधा/सहायता प्रदान की जाती है, वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली
See More
• आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी I
• आपको किसी थाने या चौकी पर नहीं बुलाई जाएगी I
• आपकी कॉल महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी I
• समस्या के समाधान तक हम आपके संपर्क में रहते है I
• 1090 पर सिर्फ महिलाओं द्वारा ही शिकायत दर्ज की जाती है I
• सभी लड़कियों में सिक्स सेन्स होता है इसे इग्नोर न करें I कही भी संदेह हो या गड़बड़ी की आशंका लगे तो 1090 और अपने अभिभावकों को सूचित करें, अपनी लोकेशन बताये I
• अपने पास हमेश पेपर स्प्रे की बाटल रखे I इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते समय डरे नहीं I
• यदि कोई विकट स्थिति आ जाती है तो दिमाग को संतुलित रखे I घबराने से सामने वाला और हावी हो जाता है I
• सेल्फ डिफेन्स के लिए जो भी चीज हाथ में हो उससे हमला कर दें I ये न सोचे की सामने वाले का सर फटेगा या और कोई चोट आएगी I ऐसे में लड़की के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी I
• हेयर पिन, कंघी, चश्मे का फ्रेम, पेन पेन्सिल, दुपट्टा में से कुछ न कुछ अमूमन लड़की के पास रहता है I इनका प्रयोग हथियार की तरह करें I चोट हमेशा चेहरे पर करें I इससे दो मिनट के लिए सामने वाला पैरालाइज हो जाता है I
• यदि कोई हमला कर रहा है तो सबसे पहले शोर मचाये जितनी तेज हो सके चिल्लाये I इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है और आसपास के लोग रक्षा करने के लिए आ सकते है I
• मोबाइल के फास्ट डायल 1090,100 सहित अपने खास परिचित व्यक्तियों के नंबर सेव रखें I स्मार्ट फ़ोन में शक्ति एप जरूर डाउनलोड कर के रखे Iइसे क्लिक करते ही 1090 को सूचना मिल जाएगी और लोकेशन भी पता होगी I
• यदि 1090 पर कॉल न मिले तो 9454401090 पर एस० एम० एस० कर दें I
• ऑटो में बैठते समय ऑटो नंबर सहित ड्राईवर का फोटो क्लिक कर के 9454401090 पर व्हाट्सएप पर भेज दें I बल्कि उसे महसूस कराये की उसका नंबर पुलिस कण्ट्रोल रूम को अपनी के लिए भेजा गया है I इससे उसे डर रहेगा कि लड़की के साथ कुछ हुआ तो वह पकड़ा जायेगा I
• यदि किसी लड़की को अकेले देर रात जैसे 2, 3 या 4 इमरजेंसी में हॉस्पिटल या किसी अन्य काम से जाना पड़ता है तो वह 1090 में मदद के लिए कॉल कर दें I संभव होगा तो उसे सुरक्षा दी जाएगी I हालाँकि यदि कोई इस नंबर का दुरुप्रयोग करेगा तो कार्यवाही भी होगी I
• सेल्फ डिफेन्स का परीक्षण जरुर लें इससे लड़कियों में कॉन्फिडेंस आने से साथ वह खुद को सुरक्षित कर सकती है I
• किसी व्यक्ति पर अँधा विश्वाश न करें I
• यदि किसी भी तरह का शोषण या छेड़खानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें I बात आगे बढ़ने का इंतजार न करें I
• सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें I इस पर जिन लोगो से जुड़े उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती करने की न सोंचे I