महत्वपूर्ण सूचना
स्वागत है सिंगल विंडो सिस्टम में

महिलाओं एवं बच्चों के लिए

महिलाओं के उत्पीडन के सम्बन्ध मे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही का अनुश्रवण,आकलन तथा मार्गदर्शन के अतिरिक्त महिलाओं सम्बन्धी अपराधो के मानसिक आकड़ों का संकलन करना

प्रदेश मे महिलओं एवं बच्चों का उत्पीड़न रोकने, महिलओं एवं बच्चों के विरुध हो रहे अपराधों कों नियंत्रित करने और उनको सहायता प्रदान करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उक्त संगठन में पुलिस विभाग के अंतर्गत कार्यरत महिला उत्पीड़न सम्बन्धी सभी इकाइयों जैसे-महिला सम्मान प्रकोष्ठ , महिला सहायता प्रकोष्ठ, 1090 महिलाओं से सम्बंधित लोक शिकायत में प्राप्त होने वाली शिकायतों कों एक ही अधिकारी के नियंत्रण में बनाए जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत तथा उपरोक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु "अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल विकास सुरक्षा" के पद एवं कार्यालय के गठन की संरचना का निर्णय लिया गया है|

क्या आप अपने शिकायत की स्थिति जानना चाहते हैं ?


और जानें

सरकारी विभाग

महिला एवं बाल कल्याण

महिला हेल्पलाइन भारत सरकार /उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न घटनाओ से पीड़ित महिलाओं आपकी सखी को तत्काल सुविधा

और देखें
पुलिस

पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं के हितों एवं सुरक्षा हेतु निम्न प्रकार की सुविधा/सहायता प्रदान की जाती है, वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली

और देखें
अभियोजन
और देखें
स्वागत है सिंगल विंडो सिस्टम में

महिलाओं एवं बच्चों के लिए

  • वूमेन पॉवर लाइन, 1090

    महिलाओ को सशक्त करने के उदेश्य से पूरे प्रदेश में वूमेन पॉवर लाइन, 1090 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समन्वय/अनुश्रवण/पर्यवेक्षण का कार्य |

  • तकनीकी सेवाए

    अनुभव प्रयोगों आई.टी. का सदुपयोग करते हुए वेबसाइट, मोबइल एप्स, जिओफेसिंग आदि तकनीकी का सृजन कर इसका उपयोग पुलिस महानिदेशक उ. प्र. सुनिश्चित करेंगे |

  • वर्कशॉप और ट्रेनिंग

    जेंडर सेंसिटाईजेशन हेतु सेमिनार ट्रेनिंग वर्कशॉप आदि का प्रसिक्षण निदेशालय के माध्यम से आयोजन किया जाना |